
फतेहपुर : जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने बताया कि श्री शशि भूषण तहसीलदार खागा,जनपद फतेहपुर कोविड-19 पॉज़िटिव होने के कारण माननीय राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र 18 अप्रैल द्वारा प्राप्त अनुमाति के आधार पर श्री गणेश सिंह तहसीलदार न्यायिक तहसील सदर फतेहपुर को तत्काल प्रभाव से तहसीलदार खागा के पद पर तैनात किया जाता है, साथ ही निर्देशित किया जाता है कि तत्काल नवीन तैनाती पद पर कार्यभार ग्रहण कर आख्या मेरे समक्ष (जिलाधिकारी) प्रेषित करेंगे ।