ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक अगले महीने होने जा रहे सीओपी 27 जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे ।
इस कदम का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक समस्याओं को सुलझाने पर उन्हें अपना ध्यान केंद्रित करना है ।
स्काई न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में ऋषि सुनक ने कहा कि पर्यावरण के मुद्दों के प्रति वे व्यक्तिगत रूप से प्रतिबद्ध हैं ।
उन्होंने कहा कि इस वक्त अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए घरेलू चुनौतियों को कम करने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और लोग भी इस वक्त मुझसे यही उम्मीद करेंगे ।
7-8 नवंबर को सीओपी 27 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन मिस्र में होना है ।
ऋषि सुनक के सम्मेलन में शामिल न होने पर ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने आलोचना की है ।
यूके ने पिछले साल स्कॉटलैंड के ग्लासगो में सीओपी 26 की मेजबानी की थी ।