
अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति पर जानलेवा हमला किया गया है । नैन्सी पेलोसी के कैलिफोर्निया स्थित घर में एक हमलावर घुस आया और उसने उनके पति पॉल पेलोसी की पिटाई कर दी ।
नैन्सी पेलोसी के दफ्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ”पॉल पेलोसी पर शुक्रवार को हमला किया गया । हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है । हमले का मकसद क्या था, इसकी जांच की जा रही है । पॉल पेलोसी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद है । ”
हमले के वक्त नैन्सी पेलोसी सैन फ्रांसिस्को में नहीं थीं ।