
फतेहपुर । Bindki कोतवाली पुलिस की सक्रियता के बावजूद 36 घंटे बीत जाने के बाद भी मसाला व्यापारी का कोई सुराग नहीं लग सका । लापता व्यापारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं ।
व्यापारी की खोज में परिजन तथा पुलिस लगातार पूरी तरह सक्रिय है । पुलिस लोगों से पूछताछ कर किसी तरह उसे खोजने का प्रयास कर रही है ।
मालूम हो कि कल शुक्रवार की सुबह 07 बजे बिंदकी नगर के फाटक बाजार घियाही गली मोहल्ला निवासी अशोक मसाला के व्यापारी अजय ओमर उम्र 55 वर्ष घर से साइकिल लेकर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे । प्रतिदिन की तरह नगर के महरहा रोड बाईपास से मॉर्निंग वॉक करके अन्य लोग लौट आए थे । लेकिन वह वापस नहीं आए । व्यापारी पुत्र आशीष ओमर ने बताया कि पिता जी बजाजा गली तक देखे गए लेकिन इसके बाद घर नहीं पहुंचे काफी देर तक इंतजार किया गया । जब पिता घर नहीं पहुंचे तो खोजबीन शुरु हो गई । व्यापारी अजय ओमर साइकिल से वापस लौटते समय बाजार में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुए हैं । जिसके आधार पर परिजन व पुलिस खोजबीन कर रही है ।कल शुक्रवार को सारा दिन खोजबीन हुई लेकिन व्यापारी का कोई पता नहीं चला । शुक्रवार की रात करीब 11:00 बजे व्यापारी के पुत्र आशीष ओमर की तहरीर पर पुलिस ने गुम शुदगी का मुकदमा दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू कर दी ।
शनिवार को भी सारा दिन परिजन नगर की गली गली तथा आसपास के क्षेत्रों में खोजते रहे लेकिन देर शाम तक कोई जानकारी नहीं मिली ।
वहीं इस मामले में पुलिस भी लगातार सक्रिय नजर आई और कई लोगों से पूछताछ की गई । लेकिन कोई पता नहीं चल सका । साइकिल से व्यापारी अजय ओमर मॉर्निंग वॉक में निकले थे । साइकिल भी नहीं मिल रही है । जिसके आधार पर खोजबीन आगे की जा सके ।
हालांकि परिजन और पुलिस लगातार इस मामले में खोजबीन कर रहे हैं । इसके अलावा नगर के तमाम समाजसेवी लोग भी इस मामले में सक्रियता से खोजबीन कर रहे हैं । ताकि व्यापारी का जल्द से जल्द पता लग सके ।