
जहानाबाद-फतेहपुर : भाजपा कार्यकर्ताओं व जहानाबाद नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी से मिल कर कस्बे मे लाकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ किये जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगाये जाने व एसडीएम बिन्दकी के साथ व्यापारियों व नगर के संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर कोविड प्रोटोकाल का निष्पक्ष ढंग से पालन कराये जाने की मांग की ।
शनिवार को कस्बा जहानाबाद मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी से उनके घाटमपुर रोड स्थित कैंप कार्यालय मे मिलकर शासन द्वारा जारी लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों व नागरिकों की समस्याओं के समाधान के संबंध में वार्ता की ।
इस दौरान कारागार राज्य मंत्री ने उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी व थानाध्यक्ष राकेश पांडेय से वार्ता कर व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए थाना परिसर में शीघ्र एक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया और उन्होंने समस्याओं का समाधान कराने एवं शासन द्वारा कोविड 19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये जारी लॉकडाउन का पालन निष्पक्ष ढंग से कराये जाने लिए सभी को आश्वास्त करते हुए आश्वासन दिया कि किसी भी हालत में ब्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा ।
इस दौरान सभासद महेश कुमार चौरसिया,सभासद सतीश गुप्ता,सभासद राजेश बाजपेई,अनिल सर्राफ,शैलेन्द्र गुप्ता आदि प्रमुख लोग रहे ।