
बिन्दकी-फतेहपुर : अचानक चलते ट्रक में चालक को झपकी आ जाने से मोरम भरकर ले जा रहा अनियंत्रित ट्रक नीम के पेड़ से टकराकर खंदक में पलट गया । दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे सूचना पर पुलिस पहुंची । पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल चालक व खलासी को काफी प्रयास के बाद केबिन से बाहर निकाला ।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 1:00 बजे कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिन्दकी भवानीपुर मार्ग में खिदिरपुर गांव के सामने मोरम भरकर ले जा रहा उस समय पेड़ से टकराकर खंदक में पलट गया । जब अचानक ट्रक के चालक मनीष सिंह उम्र 29 वर्ष पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी पिपरा प्रथम थाना साथा जनपद संत कबीर नगर को अचानक नींद आ गई । ट्रक चालक के झपकी लेते ही ट्रक अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे खड़े नीम के पेड़ से टकराया और खंदक में जाकर पलट गया दुर्घटना के बाद रात को हड़कंप मच गया । भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची । पुलिस ने काफी प्रयास के बाद घायल ट्रक चालक तथा खलासी राकेश उम्र 30 वर्ष पुत्र सुंदर सिंह निवासी वसाइचा थाना बेलौहा जनपद सिद्धार्थनगर को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया ।
ट्रक के खलासी ने बताया कि वह लोग ट्रक में मोरंग लेकर ललौली थाना क्षेत्र के यमुना घाट से गोरखपुर जनपद जा रहे थे । रात में अचानक ड्राइवर को नींद आ गई । जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ से टकराया और खंदक में पलट गया ।