
कल्याणपुर-फतेहपुर : घर से काम करने के लिए निकला पाइप बोरिंग मिस्त्री की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई ।
मौत की जानकारी परिजनों में मिली तो हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर हाल हो रहे थे । उधर सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार रविवार को दिन में करीब 11:00 बजे थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत हरदौरपुर गांव के सामने ट्रेन से कटकर बोरिंग पाइप मिस्त्री राजू साहू उम्र 45 वर्ष पुत्र रामा साहू निवासी जाफराबाद कोतवाली बिन्दकी जनपद फतेहपुर की दर्दनाक मौत हो गई । युवक की ट्रेन से कटकर मौत होने के बाद आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई ।
सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बताते चलें कि मृतक राजू साहू बोरिंग पाइप मिस्त्री था और वह रविवार की सुबह करीब 8:00 बजे अपने घर से काम के लिए निकला जिसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई । मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया । परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे ।