
बिन्दकी-फतेहपुर : कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिदिन भिन्न-भिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन का काम चालू किया गया है यह काम लगातार चल रहा है । कोरोना से बचाव के लिए लोगों को 2 गज दूरी मास्क जरूरी का पालन करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं ।
आज रविवार को नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के भिन्न-भिन्न स्थानों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन किया गया ।
ललौली रोड के वार्ड नंबर 14 तथा 17 में नगर पालिका परिषद के सभासद वेद प्रकाश गुप्ता उर्फ वेदू गुप्ता की मौजूदगी में सैनिटाइजेशन कराया गया इस मौके पर नगर पालिका परिषद के सफाई नायक योगेंद्र पाल सिंह भी मौजूद रहे ।
सभासद वेद प्रकाश गुप्ता उर्फ वेदू गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण वार्डों में गलियों में तथा घर घर में जाकर सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है ।
उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव की अपील की कहा कि सभी लोग गाइडलाइन का पालन करें सामाजिक दूरी बनाए रखें । मास्क जरूर लगाएं तथा भीड़ वाले स्थानों पर जाने से पूरी तरह से बचें । जरा सा भी अस्वस्थता हो तो सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक के पास पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं ।
इस संबंध में नगर पालिका परिषद के सफाई इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जहां पर भी कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए लगातार प्रयास जारी है । प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है । सैनिटाइजेशन करने वाले सफाई कर्मचारियों को किट भी उपलब्ध कराई गई है । जिसको पहनकर वह है सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं ताकि वह संक्रमण से पूरी तरह से बचें और स्वस्थ रह सकें ।