
ललौली-फतेहपुर : ललौली पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोरो के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत 2 गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है ।
वही गिरोह के सरगना की निशानदेही पर आठ बाइक व एक तमंचा 315 बोर व तीन जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है ।
आज भोर 4 बजे ललौली थाने के बहुआ चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार दुबे मय हमराहियों हे.का.विनोद दिवाकर ,हे.का. शिवेंद्र सिंह, का. प्रवीण चौधरी,धर्मेंद्र सिंह, शिवेंद्र कुमार, विश्राम सागर,शशि शेखर राय के साथ गस्त पर थे ।
जैसे ही बांदा सागर मार्ग में जनक की चाय की दुकान के पास पहुचकर संदिग्ध बाइक सवारों को रोककर तलाशी लिया तो उनके पास से एक 315 बोर का तमंचा व 3 जिन्दा कारतूस बरामद हुए । वही बाइक के कागज चेक करने पर बाइक चोरी की निकली ।
पुलिस ने दोनो को पकड़कर कड़ाई से पूंछतांछ किया तो दोनो ने अपना नाम लवकुश रैदास (24) पुत्र केशनपाल निवासी असोथर कस्बा थाना असोथर व दूसरे ने संतोष पासवान उर्फ बुदानी (32) पुत्र वंशी निवासी कृष्णानगर बहुआ के रूप में पहचान हुई ।
पुलिस ने दोनो चोरो की निशानदेही पर कुल आठ चोरी की बाइके बरामद किया ।
वही गिरोह का सरगना लवकुश रैदास के खिलाफ गाजीपुर थाने में चोरी के दो मुकदमें दर्ज है । वही ललौली थाने में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज है ।
पुलिस ने दोनो बाइक चोरो लवकुश रैदास निवासी असोथर व संतोष पासवान उर्फ बुदानी निवासी बहुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाई किया है ।