
जहानाबाद-फतेहपुर : सपा नेत्री कविता अग्निहोत्री ने आज जहानाबाद के एक निजी अस्पताल में जाकर मरीजों को भोजन व फल वितरित किया ।
इस मौके पर उन्होंने भर्ती मरीजों के तीमारदारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया ।
जानकारी के अनुसार जहानाबाद विधानसभा की जनप्रिय सपा नेत्री कविता अग्निहोत्री ने अपनी टीम के साथ जहानाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखा और उन्हें फलवा भोजन वितरित किया ।
इस दौरान सपा नेत्री ने भर्ती मरीजों के तीमारदारों से हाल-चाल लेने के बाद उन्हें आश्वस्त किया की उनकी आवश्यकता के अनुरूप उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ।
इस दौरान सपा नेत्री कविता अग्निहोत्री के साथ शिवम अग्निहोत्री,अश्वनी मिश्रा,सौरभ शुक्ला,अक्षय,आतिश,आयुष, जे पी व सभासद रिजवान कुरैशी भी मौजूद रहे ।