
बिन्दकी-फतेहपुर : व्यापार मंडल व भाजपा सभासदों की एक बैठक कटरा चुनपुज के कैलाश मंदिर में स्थित सामुदायिक मिलन केंद्र में हुई जिसमें शासन द्वारा लगाया गया लांकडाउन का पालन करने का निर्णय हुआ ।
बैठक में आवश्यक सेवा के साथ समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान 9:00 बजे से 12:00 तक खोलने की अनुमति दी जाये इसके बाद कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन सख्ती से कराया जाए आदि का प्रस्ताव सर्व सम्मत से पास करते हुए माननीय कारागार राज्यमंत्री के माध्यम से जिला अधिकारी के पास भेजने का निर्णय लिया गया । उपस्थित व्यापारियों ने बताया कि बाजार में प्रतिदिन भारी तादाद में ग्रामीण सामान खरीदने के लिए चार पहिया,दोपहिया वाहन साइकिल आदि से आकर दुकानदारों की कुंडी खटखटाकर शादी विवाह आदि का सामान खरीदने के लिए अनुनय विनय करते हैं ।
जिससे मजबूर होकर दुकानदार दुकान खोल कर सामान बेचने का कार्य करते हैं । जिससे लॉक डाउन का उल्लंघन होता है और प्रशासन व्यापारियों का उत्पीड़न करके अपमानित करने का कार्य करता है ।
नगर पंचायत द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता हैं । प्रतिदिन चूना ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और सैनिटाइजेशन,फार्गिग,सफाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति करते है । बैरियल सभी टूटे पड़े हैं।नगर में ब्याप्त समास्याओं पर व्यापारियों ने ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र समाधान किए जाने का अनुरोध किया ।
बैठक में सभासद महेश चौरसिया,सतीश चंद गुप्ता,राजेश बाजपेई वितरक एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुंद गोपाल गुप्ता ,अनिल गुप्ता,अनिल जैन,राजू ओमर,नरेंद्र उत्तम,अतुल जैन, दिनेश गुप्ता,अरविंद गुप्ता,नीलू अग्रवाल, संतोष कुमार,शैलेंद्र गुप्ता,दयाशंकर ओमर आदि लोग उपस्थित रहे।