
फतेहपुर : भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री कुलदीप सिंह भदोरिया के पुत्र आदित्य दीप ने जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की फोटो पेंट करके हूबहू वैसी ही चित्र को फ्रेमिंग किया और कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी अपूर्व दुबे को सौंपा ।
कहते हैं प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती और यह काम भाजपा नेता कुलदीप भदोरिया के पुत्र आदित्य दीप ने कर दिखाया ।
महर्षि विद्या मंदिर के कक्षा आठ के छात्र आदित्य दीप इससे पहले उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन का भी चित्र पेंट करके उन को सौंपा था ।
वहीं आज जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने आदित्य दीप से कहा कि जिस तरीके से उन्होंने उनकी फोटो को पेंट करके उन्हें सौंपा है ।
निश्चित ही इनके नन्हे हाथों में कला है और भविष्य में वह इनकी अन्य चित्रित की हुई पेंटिंग युक्त फोटो को देखना चाहेंगी ।
इस दौरान जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने आदित्य दीप को बधाई दिया और उज्जवल भविष्य की कामना किया ।
इस अवसर पर भाजपा नेता कुलदीप सिंह भदोरिया ने कहा की वह लगातार अपने बेटे के लिए समर्पित रहते हैं और अगर उनका बेटा पेंटिंग में अपना भविष्य बनाना चाहेगा तो उनका पूरा साथ देंगे ।