
फतेहपुर : क्षेत्र के गढीवा मझिगवा मौरंग खदान के रास्ते पर जिला पंचायत के नाम पर वसूली कर रहे कर्मचारियों द्वारा क्षेत्रीय ट्रैक्टर चालकों से जबरन मारपीट कर वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है ।
क्षेत्र के गढ़ीवा मझिगवा मोरंग खदान के रास्ते पर जिला पंचायत के नाम पर ट्रैक्टर से 50 व ट्रक से ₹200 की वसूली की जा रही है । जहा ट्रैक्टर या ट्रक चालक के पास पैसा न हो तो मौजूद कर्मचारियों द्वारा लाठी-डंडों व लात घूसो से पिटना निश्चित है ऐसा ही रविवार देर रात हुआ जहां विजयीपुर निवासी एक ट्रैक्टर चालक के पास पैसा नहीं था ।वह मौरंग लेकर जा रहा था तभी जिला पंचायत कर्मियों ने ट्रैक्टर चालक से पैसा मांगा तो उसने पैसा न होने की बात कही तो मौजूद कर्मचारियों ने ट्रैक्टर चालक को लात घूसो व लाठी-डंडों से जमकर पीट दिया ।
सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को बचाया और मामला शांत कराया आखिर यह कौन सा शासनादेश है की जबरन मारपीट कर वसूली की जाए जब जिला पंचायत मोरंग खदान की सड़क नहीं बनवा सकता तो वसूली किस लिए क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने इस अवैध जिला पंचायत की वसूली का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है ।