
कांग्रेस ने शनिवार को गुजरात चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया । इसमें उन्होने कहा कि वो बीजेपी के विवादित फ़ैसलों को पलट देंगे ।
कांग्रेस ने कहा कि वो बिलकिस बानो केस के आरोपियों को रिहा करने के फ़ैसले को पलट देंगे ।
इसके अलावा कांग्रेस ने वादा किया है कि मोटेरा के स्टेडियम का नाम वापस सरदार पटेल के नाम पर रखा जाएगा । अभी इस स्टेडियम को नरेंद्र मोदी स्टोडियम कहते हैं ।
LIVE: Congress manifesto launch for Gujarat assembly elections by Sh. @ashokgehlot51, Sh. @RaghusharmaINC, Sh. @jagdishthakormp and Sh. @Pawankhera in Ahmedabad. #कांग्रेस_का_जन_घोषणा_पत्र https://t.co/2CzjblAqXR
— Congress (@INCIndia) November 12, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक 11 वादों वाले इस घोषणापत्र में किसानों के तीन लाख रुपये तक का कर्ज़ माफ़ करने और पुराने पेंशन स्कीम को वापस लाने के वादे शामिल है
घोषणापत्र जारी करते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अगर कांग्रेस की गुजरात में सरकार बनती है तो ये घोषणापत्र सरकार की पहली कैबिनेट के दस्तावेज़ होगा ।
उन्होंने कहा,
“जैसा कि राहुल गांधी ने कहा था कि घोषणापत्र लोगों से पूछ कर बनना चाहिए । हमने उनसे पूछा और 6 लाख से ज़्यादा लोगों ने इसमें हिस्सा लिया ।”
गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं, 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी । वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी,
गुजरात में पिछले 27 सालों से बीजेपी सत्ता में है ।