
जहानाबाद-फतेहपुर : थाना जहानाबाद कस्बा के मोहल्ला मूलचंद गली से घर के बाहर खड़े एक ई रिक्शा की चोरों ने बैटरी पार कर दिया । वहीं एक अन्य के आवाज से चार्जर चुरा ले गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहानाबाद मोहल्ला के मूलचंद गली निवासी बबलू ई रिक्शा चालक है । जिन्होंने अपने घर के बाहर की ई-रिक्शा खड़ा कर रखा था । जिसकी आज अज्ञात चोरों ने बैटरी पार कर दिया ।
वही समीम इम्तियाज के आवाह से चार्जर भी अज्ञात लोगों ने चुरा लिया ।
यह दोनों घटनाएं 25 मीटर के अंतराल की हैं दोनों भुक्तभोगियों ने चोरी की तहरीर थाना जहानाबाद को दी है ।