
कानपुर : कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय कबाड़ी मार्केट कानपुर में अपरान्ह 2:00 बजे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष आर सी कनौजिया जी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय संरक्षक भूपेश अवस्थी ने बताया कि राज्य कर्मचारियों के बीच सदैव संघर्ष करने वाले एकमात्र संघर्षशील नेता के रूप में उनकी पहचान रही है । सदैव कर्मचारियों के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले आर सी कनौजिया के जाने से राज्य कर्मचारियों में अत्यंत दुख है तथा कर्मचारी समाज की एक अपूरणीय क्षति है । उनकी कार्यशैली कर्मचारी समाज के बीच सदैव विख्यात रहेगी ।
श्रम विभाग कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने भी संबोधित करते हुए ।
बताया कि श्री कनौजिया एक विशेष कर्मचारी नेता के रूप में कानपुर महानगर के अतिरिक्त पूरे प्रदेश में चर्चित नेता के रूप में रहे । इनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।
बी एल गुलाबिया नेबताया की कनोजिया कर्मचारियों के हित मे सदैव तत्पर रहते थे व्यक्तिगत कठिनाई मे भी हमेशा साथ रहते थे ।
श्रद्धांजलि सभा में भूपेश अवस्थी ,प्रभात मिश्रा, बेनी सिंह सचान,बी एल गुलाबिया,देवर्षि दुबे,मेवा लाल कनौजिया,उदय राज सिंह,मधु मिश्रा,राजेश मिश्रा राजेंद्र कटियार,राजेश मिश्रा ,सचिन मित्तल,रितु सचान, डॉ० एस एन सिंह ,डॉ एस के मिश्रा,शैलेंद्र कुमार विनोद कुमार सिंह,दशरथ सिंह,औषधालय की प्रभारी डॉ० गायत्री जायस एवं कानपुर क्षेत्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० आर पी सचान उपस्थित रहे ।