
फतेहपुर : बीती रात खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर का रबड़ का पाइप लीकेज हो जाने से गैस सिलेंडर में आग लग गई ।
देखते ही देखते सिलेंडर आग का गोला बन गया । जिसके चलते महिलाएं और घर के सदस्य जान बचाकर घर के बाहर भागे । मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई ।
वही सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया । जब तक नगदी कपड़ा अनाज व अन्य सामान सहित लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया ।
जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के जोगापुर गांव में रविवार की रात को दयाशंकर के घर में महिलाएं खाना बना रही थी । तभी गैस चुल्हा व गैस सिलेंडर के बीच लगने वाली रबड़ लीकेज हो गई और गैस सिलेंडर में आग लग गई ।
देखते ही देखते गैस सिलेंडर आग का गोला बन गया । महिलाओं और परिवार के अन्य सदस्यों ने घर के बाहर भाग कर किसी तरह जान बचाई ।
उधर गैस सिलेंडर आग का गोला बनकर जलता रहा । वही परिवार के सदस्य तथा अन्य ग्रामीण काफी मशक्कत के बाद कुछ सामान निकालने का प्रयास करते रहे आग इतनी विकराल थी कि घर के ऊपर आग की लौ दिखाई दे रही थी ।
सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया जा सका । तब तक नगदी सामान अनाज गृहस्ती सहित लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया ।
इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि नगदी सामान अनाज कपड़े सहित लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया । इतना ही नहीं आग इतनी तेज थी कि उसके चलते घर की छतों का भी नुकसान हुआ ।