
फतेहपुर : जनपद में मरीज शिवरानी पत्नी हरिश्चन्द्र निवासी वार्ड 2 अम्बेडकर नगर अजुहा कौशाम्बी इनकी उम्र 26 वर्ष है । जो कि जिले के एक प्राइवेट अस्पताल न्यू सूर्या अस्पताल लोधीगंज शांतिनगर में एडमिट है । मरीज शिवरानी का मिसकैरेज हो गया है । जिस कारण मरीज शिवरानी को ब्लड की आवश्यकता थी । मरीज का हिमोग्लोबिन 2.7 है ।
डॉक्टर ने अर्जेंट में एक यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता बताई मरीज के परिवार से 2 लोग डोनेट कर चुके थे ।
तभी जानकारी सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के पास आई और मरीज की समस्या को बताया कहा है कि अब उनके परिवार से रक्तदान के लिए कोई नही है । केस तुरंत सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया ग्रुप के एक्टिव मेंबर व भोजन जन सेवा सामिति के अध्यक्ष शेखर जी जो कि समय समय पर रक्तदान करते है ।
उन्होंने तुरंत अभिषेक गुप्ता को कॉल किया अभिषेक गुप्ता जो कि महादेवन टोला निवासी है उनका ब्लड ग्रुप ए पॉजिटव है और तुरंत आभा ब्लड बैंक पहुच गए और अपना ए पॉजिटिव ब्लड रक्तदान कर मरीज के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की ।
टीम से गुरमीत सिंह,गुरप्रीत कौर,कुमार शेखर मरीज के अटेंडर हरिश्चन्द्र सहित ब्लड बैंक टीम उपस्थित रही ।