
कोरोना संक्रमित शवों की अंत्येष्टि के लिए राज्य निधि से मिलेंगे 5 हजार – SDM विजय शंकर तिवारी ।
संवाददाता : अमित कुमार ‘देव’
बिन्दकी-फतेहपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार अधिकारी प्रयास कर रहे हैं ।
इसी के चलते सोमवार को एसडीएम व तहसीलदार गांव पहुंचे । प्रधान और अन्य ग्रामीणों को बुलाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन के बारे में जानकारी दिया और कहा कि 2 गज दूरी तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें ।
आज सोमवार को उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी तथा तहसीलदार चंद्रशेखर यादव मलवां ब्लॉक क्षेत्र के जनता गांव पहुंचे दोनों अधिकारियों ने ग्राम प्रधान विजय कुमार तथा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज कुमार शुक्ला सहित तमाम ग्रामीणों से बातचीत किया और बताया कि कोरोनावायरस बचाव के लिए लगातार गाइडलाइन का पालन करें ।
आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले बाहर निकले तो 2 गज सामाजिक दूरी तथा मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से पालन करें । हाथ को भी समय-समय पर सैनिटाइजर या साबुन से साफ करते रहें ।
वही यह भी बताया गया कि कोरोना संक्रमण से मृत्यु का शिकार हुए एक गरीब व्यक्ति का अंतिम संस्कार राज्य निधि से आई निधि से किया जाएगा । प्रत्येक अंतिम संस्कार में ₹5000 दिया जाएगा ।
अंतिम संस्कार के लिए गुनीर घाट में अलग व्यवस्था की गई है । इसी प्रकार बिन्दकी कस्बे के समीप नहर पुल के पास बने इस मसान घाट में भी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के दाह संस्कार के लिए अलग व्यवस्था की गई है ।
जहां पर गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा । इसके अलावा समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव घरों में आ रही है ।
सर्दी,जुखाम,बुखार जैसी हल्की भी बीमारी होने पर स्वास्थ विभाग की टीम मरीजों को देखकर उन्हें दवा भी दिया जायेगा ।