
फतेहपुर । शहर की नगर पालिका परिषद ने 14 वां एवं 15 वां वित्त आयोग एवं पालिका निधि से प्राप्त धनराशि के वितीय वर्ष 2022-23 में रामगज पक्का तालाब वार्ड रिसथ गाटा संख्या 620 में पंडित अटल बिहारी बाजपेयी पार्क के निर्माण कार्य का केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एवं नगर पालिका अध्य्क्ष नजाकत खातुन,जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति शर्मा ने लोकार्पण किया गया ।
लोकार्पण समारोह के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जनपद के लिए यह ऐतिहासिक पार्किंग स्थल नगर पालिका परिषद ने तैयार किया है । जो कि बहुत ही सुंदर ढंग से निर्माण कार्य किया जा रहा है । ऐसा पार्क जनपद में पहला स्थान पर नगर पालिका ने बना कर शहर के लोगों के लिए तोहफा दिया है ।
उन्होंने कहा कि पार्क के अंदर विभिन्न प्रकार के झूलें,फव्वारे ,ओपेन जिम,तालाब में फव्वारे,बैठने के सीटें,शौचालय,हाई माक्स लाइटिंग,चारों ओर बाउंड्री,पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी भव्य गेट एवं व्यवस्था के लिए नगर पालिका परिषद की टीम लगाई गई है ।
नगर पालिका अध्य्क्ष श्रीमती नजाकत खातुन ने बताया कि जनपद के लिए विशेष रूप से पार्क बना कर तैयार किया जा रहा है । ऐतिहासिक रूप से पार्क बना जनपदवासियों एवं क्षेत्रवासियों सौप दिया गया है । शहर से नजदीक होने के कारण अति सुन्दर ढंग से पार्क में लोग आनन्दित होगें ।
ईओ मीरा सिंह ने कहा कि जनपद के लोगों के लिए नगर पालिका परिषद ने एक ऐसे पार्क बना तैयार किया है । जो महिला-पुरूष और बच्चों को टहलने के लिए परेशान नहीं होना पडेगा । पार्क में अभी कार्य चल रहा है । लगभग ढाई करोड़ रुपये की लगात से निर्माण कार्य किया जा रहा है ।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी धीरेन्द्र प्रताप ,भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा एवं मोहम्मद हबीब,अन्य कर्मचारी मैहजूद रहे ।