
फतेहपुर । जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दो करोड़ चार लाख की लागत से प्रेक्षा गृह के कराए गए कायाकल्प का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था एवं संबंधित अधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रेक्षागृह के जीर्णोद्धार से जनपद में आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्थान नहीं ढूंढना पड़ेगा और सभी सरकारी कार्यक्रम प्रेक्षा गृह में आयोजित किए जा सकेंगे ।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने प्रेक्षा गृह का शुभारंभ करते हुए इसे भारतीय जनता पार्टी की बेहतर सोच का नतीजा बताया ।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा,जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति,पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह,मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारी एवं नेतागण मौजूद रहे ।