
फतेहपुर । श्री बृजेश सिंह जिला कृषि अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि रबी 2022-23 हेतु जनपद में इफ्को एन०पी०के०एस० 20:20:0:13 की विक्रय दरों में परिवर्तन किया गया है । इफको एन०पी०के०एस० 20:20:0:13 कृषको हेतु अधिकतम खुदरा मूल्य प्रति 50 किग्रा की बोरी 1350.00 रूपया प्रति बोरी निर्धारित किया गया है । पहले उपलब्ध पुराने एमआरपी का स्टाक भी नई दरों पर बिक्री किया जायेगा । कृषक भाई निर्धारित दर पर ही उर्वरकों का क्रय करें तथा विक्रेता से कैश मेमो अवश्य प्राप्त कर लें ।
कृषकों को निर्धारित दर पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने के उददेश्य से उर्वरक निरीक्षकों की टीमों द्वारा लगातार क्षेत्रीय भ्रमण कर उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है ।