
फतेहपुर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी फतेहपुर की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय फतेहपुर में किया गया ।
वर्ष 2022-23 में Internatioal Diabetes Federation द्वारा निर्धारित Theme “Access to Diabetes Care” के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में आम जनमानस को मधुमेह रोग से बचाव हेतु जागरूक किया गया एवं गोष्ठी व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया । नोडल अधिकारी एन०सी०डी० डॉ० आर०के० वर्मा द्वारा मधुमेह रोग के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी । उनके द्वारा बताया गया कि नियमित जीवनशैली से मधुमेह रोग से बचाव किया जा सकता है ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरुष/महिला, चिकित्साधिकारी एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।