
कानपुर । आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष प्रभात मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर की अनुपस्थिति में जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) मुन्नीलाल वर्मा से भेंट कर चाचा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गोविंद नगर के वरिष्ठ सहायक एवं संगठन के प्रदेश महामंत्री संतोष तिवारी का वेतन भुगतान कराने की मांग की ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर के अध्यक्ष ने कहा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रबंध तंत्र के आदेश को निरस्त कर सवेतन बहाल किया । लेकिन आश्चर्य है कि अपने ही आदेश कार्यपालन भी नहीं करा पा रहे हैं । वेतन वितरण अधिनियम 1971 अंतर्गत एकल संचालन कर वेतन भुगतान किए जाने की व्यवस्था है । विवश होकर वरिष्ठ सहायक ने 15.11. 2022 से क्रमिक अनशन की घोषणा की है ।
उन्होंने मांग की है कि प्रकरण को गंभीरता से लेकर एकल संचालन कर तत्काल वेतन भुगतान कराया जाए । यदि वेतन भुगतान नहीं होता है तो संगठन भी वरिष्ठ सहायक के समर्थन में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन वा धरना प्रदर्शन को विवश होगा ।
प्रतिनिधि मंडल में परिषद के जिलाध्यक्ष प्रभात मिश्रा,जिला मंत्री उदयराज सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेश द्विवेदी,माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के शिशिर अस्थाना,भगवत जोशी,अजय प्रधान,जयशंकर,पंकज पांडेय,सुनील यादव,विनोद द्विवेदी, प्रदीप अग्निहोत्री,अनिल त्रिवेदी,संजय यादव,विजय मिश्रा, आदित्य,राकेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।