
कानपुर । आज कार्यालय श्रम आयुक्त उ0प्र0 जी0टी0 रोड कानपुर में यू0पी0 लेबर डिपार्टमेन्ट आफीसर्स एसोसिएषन का चुनाव सम्पन्न कराया गया ।
चुनाव अधिकारी श्री सैय्यद रिज़वान अली, राज्य समन्वयक स्टेट रिसोर्स सेल ने बताया कि यू0पी0 लेबर डिपार्टमेन्ट आफीसर्स एसोसिएषन के पदाधिकारियों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणाी सदस्यों का चुनाव निर्विरोध रहा है ।
जबकि महासचिव के पद पर श्री जय प्रताप सहायक श्रमायुक्त व श्री सिद्धार्थ मोदियानी सहायक श्रमायुक्त ने नामांकन दाखिल किया । जिस हेतु कार्यालय श्रम आयुक्त उ0प्र0 के पुस्तकालय कक्ष में मतदान कराया गया ।
मतदान ऑनलाइन व आफलाइन दोनो प्रक्रियाओं के माध्यम से कराया गया । ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से 08 मत पड़े जबकि आफलाइन प्रक्रिया के माध्यम 69 मत पड़े । इस प्रकार कुल 77 मत डाले गये ।
जिसमें 57 मत श्री जयप्रताप सहायक श्रमायुक्त व 20 मत श्री सिद्धार्थ मोदियानी सहायक श्रमायुक्त को प्राप्त हुए । चुनाव में श्री जयप्रताप सहायक श्रमायुक्त को 37 मतों से महासचिव पद हेतु विजयी घोषित किया गया ।
चुनाव में सर्वसम्मति से श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव,उप श्रमायुक्त को महिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया । इस प्रकार यू0पी0 लेबर डिपार्टमेन्ट आफीसर्स एसोसिएषन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में श्री मधुर सिंह अपर श्रमायुक्त अध्यक्ष,श्री पंकज सिंह राणा उप श्रमायुक्त उपाध्यक्ष,श्री जय प्रताप सहायक श्रमायुक्त महासचिव,श्री नासिर खान सहायक श्रमायुक्त सचिव,श्री कृष्णकान्त यादव सहायक श्रमायुक्त कोषाध्यक्ष,श्री शमीम अख्तर उप श्रमायुक्त कार्यकारिणी सदस्य, श्री अनुराग मिश्र उप श्रमायुक्त कार्याकारिणी सदस्य,श्री दिव्य प्रताप सिंह उप श्रमायुक्त कार्यकारिणी सदस्य,श्री महेष कुमार पाण्डेय उप श्रमायुक्त कार्यकारिणी सदस्य,श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव उप श्रमायुक्त मनोनीत कार्यकारिणी सदस्य है ।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपर श्रमायुक्त श्री दिलीप कुमार सिंह,श्री सरजू राम व उप श्रमायुक्त लखनऊ एवं निवर्तमान अध्यक्ष श्री राकेष द्विवेदी द्वारा मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया । इससे पूर्व चुनाव अधिकारी श्री सैय्यद रिज़वान अली द्वारा सबको चुनाव में निर्वाचन के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये । चुनाव के उपरान्त आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेष के सभी अधिकारियों नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का मल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर श्रम विभाग के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री प्रभात मिश्रा द्वारा भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का 21 किलों की माला से स्वागत कर सबका धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अधिकारियों व कर्मचारियों के मध्य बेहतर समन्वय का भी आष्वासन दिया । श्रम आयुक्त कार्यालय मुख्यालय कर्मचारी एसोसिएषन के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र विष्ट ने भी सभी का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मधुर सिंह व अन्य पदाधिकारियों द्वारा चुनाव के बाद सम्पन्न प्रेस वार्ता में बताया कि वे श्रम विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के कल्याण के लिए कार्य करेंगे । विशेष रूप से जिन अधिकारियों के प्रोेन्निति से सम्बन्धित प्रकरणों पर विभागाध्यक्ष व शासन से मिलकर शीघ्र निस्तारण करायेंगे ।
यू0पी0 लेबर डिपार्टमेन्ट आफीसर्स एसोसिएषन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया ।