
कानपुर । माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के बैनर तले चाचा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गोविंद नगर कानपुर के वरिष्ठ सहायक संतोष कुमार तिवारी की पूर्व नोटिस 1 नवम्बर 2022 के क्रम में प्रबंध तंत्र के निलंबन प्रस्ताव को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निरस्त कर किए गए बहाली आदेश 30 सितम्बर 2022 के उपरांत भी अभी तक उन्हें विद्यालय में कार्यभार न देने एवं वेतन भुगतान न होने के चलते जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर क्रमिक अनशन प्रारंभ कर दिया गया ।
परिषद के जिला अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने विद्यालय निरीक्षक से कहा कि आपके बहाली आदेश का अनुपालन अभी तक नहीं किया गया जो प्रबंध तंत्र की स्वेछाचारिता है व डीआईओएस के स्तर से वेतन की चूक है । अतः वेतन वितरण वेतन वितरण अधिनियम 1971 की व्यवस्था अंतर्गत अपने अधिकारों का प्रयोग कर एकल संचालन करके वेतन भुगतान तत्काल कराया जाए । अन्यथा संगठन क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में परवर्तित कर संघर्ष व बड़े आंदोलन में बदलने को विवश होगा । जिला विद्यालय निरीक्षक रामकिशोर ने तत्काल प्रबंध तंत्र को वेतन वितरण अधिनियम 1971 अंतर्गत एकल संचालन किए जाने की चेतवानी की नोटिस जारी कर 3 दिन में वेतन बिल भुगतान हेतु निर्देश दिए ।
डीआईओएस के अनशन समाप्त करने के अनुरोध पर अनशन स्थगित कर दिया गया ।
परिषद के जिला अध्यक्ष प्रभात मिश्रा,मंत्री उदय राज सिंह, भगवत प्रसाद जोशी,जिला शिशिर अस्थाना,अनिल त्रिवेदी, आशुतोष मोर,पंकज पांडे,विनोद द्विवेदी,सतीश कुमार,विजय मिश्रा,जयशंकर,शमशेर,शेखर बाजपेई,मनोज त्रिपाठी, प्रखर शुक्ला,सुनील कुमार यादव,रितेश सचान,संजय तिवारी फिरोज खान,गुलजार साकिर,अशोक कुमार,शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी वीके मिश्रा,संजय त्रिपाठी,अभिजीत गुप्ता,प्रधानाचार्य पीसी त्रिपाठी,सत्य प्रकाश सहित कई कर्मचारी नेता व शिक्षणेत्तर कर्मचारी व शिक्षक उपस्थित रहे ।