
रिपोर्ट – रवीन्द्र त्रिपाठी
सीधी (मध्य प्रदेश) । कलेक्टर जिला सीधी के कुशल मार्ग दर्शन में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर साप्ताहिक समारोह के समापन समारोह श्रीमती अजीता द्विवेदी को सम्मानित किया गया । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सी एम राइज सीधी से चित्रकला में अर्चना साकेत को प्रमाण पत्र दिया गया एवं लोकगीत एवं लोक नृत्य में सीएम राइज विद्यालय की छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई साथ ही अच्छे सहयोग के लिए हमें भी मंच पर सम्मानित किया गया ।
सीधी जिला मुख्यालय स्थित “अटल ऑडीटोरियम” में मध्य प्रदेश कें 67वें स्थापना दिवस के सात दिवसीय आयोजन के समापन समारोह में डॉ. राजेश मुख्य अतिथि विधायक धौहनी श्री कुवर सिंह टेकाम जी,जिला कलेक्टर श्री मुजीबुर्रहमान खान जी,जिला पञ्चायत सीधी सीईओ जिला पंचायत श्री राहुल धोटे,अपर कलेक्टर श्री बी के पाण्डेय,श्री इंद्रशरण सिंह चौहान,भाजपा संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. राजेश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधीगण,गणमान्य नागरिक,अधिकारी व कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।