
फतेहपुर । विकास खंड देवमई में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके इसके लिए शासन द्वारा चार नए उपस्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे है । जिसके लिए प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक तैयारियां शुरू हो चुकी है अब गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मिल सकेगी ।
देवमई विकास खंड में कई सालों से अनेकों गांव के लोग उपस्वास्थ्य केंद्र खाेले जाने की मांग कर रहे थे । इसी कड़ी में अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई के अधीन चार नए उप स्वास्थ्य केंद्र बनाये जाएंगे । जो विकास खंड के ग्राम बरीगवा,जरारा,पोजेपुर,मथुरापुर में बनाये जाएंगे । इन गांवों में जमीन चिंहित कर भूपरीक्षण का कार्य भी पूरा हो चुका है । जो मानक के अनरूप पाए गए है । इन उपकेंद्रों का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य निमार्ण सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा पूरा होगा ।
देवमई पीएचसी प्रभारी जेपी वर्मा ने बताया कि इन उपस्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होगी । इसके लिए बजट का भी आवंटन हो चुका है । जल्द ही भवन का निर्माण कराकर इसकी सौगात क्षेत्रवाशियो को दी जाएगी ।