
बिन्दकी/फतेहपुर । नगरपालिका परिषद ने लोहे का गेट लगाकर रास्ते में किए गए अवैध अतिक्रमण को अपर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हटवाया । लोहे का गेट लगा कर अतिक्रमण किए जाने से एक पीड़ित महिला अपने घर में नहीं जा पा रही थी । जिसकी शिकायत मिलने पर एएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नगर पालिका परिषद की टीम को बुलवाकर रास्ते में अवैध रूप से लगाए गए गेट को उखाड़वा दिया । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।
आज बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार पुलिस बल के साथ नगर के मोहल्ला जहानपुर पहुंचे ।जहां पर एक व्यक्ति द्वारा रास्ते में अवैध रूप से लोहे का गेट लगाकर अतिक्रमण किया था । जिसके चलते एक परिवार के लोग अपने घर नहीं जा पा रहे थे । पिछले दिनों कई बार इस मामले को लेकर विवाद भी हुआ । इस मामले में पीड़ित महिला लक्ष्मी गुप्ता पत्नी अमित गुप्ता ने मामले की शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से की थी । इसी के चलते अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला,अवर अभियंता प्रवीण कुमार सहित नगरपालिका की टीम को बुलाकर रास्ते में लोहे का गेट लगाकर जो अवैध रूप से आक्रमण किया गया था उस अवैध कब्जे को हटावाने का काम किया । इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।
एएसपी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला लक्ष्मी गुप्ता पत्नी अमित गुप्ता ने शिकायत किया था कि मोहल्ले के ही रहने वाले नागेंद्र गुप्ता उर्फ फौजी ने रास्ते में गेट लगाकर अतिक्रमण किया था । जिसके कारण वह अपने घर नहीं जा पा रही थी ।
इसी शिकायत के आधार पर नगर पालिका परिषद की टीम को बुलाकर रास्ते में लगाए गए अवैध रूप से गेट को हटवाया गया है ।
उन्होंने बताया कि नागेंद्र गुप्ता उर्फ फौजी एक शातिर अपराधी प्रवृत्ति का है और जमीनों में अवैध कब्जा करने का काम करता है ।
उन्होंने बताया कि उसके ऊपर बिंदकी कोतवाली के अलावा जाफरगंज थाने में भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं । इसके अलावा बांदा जनपद में भी मुकदमे दर्ज हैं ।
उन्होंने बताया कि इस मामले में भी आरोपी के खिलाफ अवैध रूप से कब्जा करने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा । इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी परशुराम त्रिपाठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।