
बिन्दकी/फतेहपुर । घर में संदिग्ध अवस्था में गंभीर रूप से झुलसी महिला की उसी दिन रात को इलाज के दौरान मौत हो गई थी । झुलसी महिला की मौत हो जाने के बाद उसके मायके पक्ष के लोगों ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था । इसी के चलते आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
बताते चलें कि चार दिन पहले शनिवार को दिन में करीब 2:00 बजे बिंदकी नगर की निशा देवी उम्र 22 वर्ष पत्नी अभिषेक घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में गंभीर रूप से झुलस गई थी । हालांकि महिला को बचाने में उसका पति अभिषेक भी मामूली रूप से झुलस गया था । सूचना मिलने पर दोनों को पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया था । जहां महिला निशा देवी की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर किया गया था । जिला अस्पताल से हैलट अस्पताल कानपुर भेजा गया जहां पर इलाज के दौरान शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गई थी । मृतक महिला निशा देवी के मायके पक्ष के लोगों द्वारा पति अभिषेक के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था । इसी के चलते आज बुधवार को दिन में करीब 9:00 बजे नगर के ललौली चौराहे में मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक रणधीर सिंह ने पुलिस बल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।