
फतेहपुर । ग्लोबल इंवेस्टर् समिट का आयोजन अगले वर्ष फरवरी 2023 को लखनऊ में प्रस्तावित है ।
यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त उद्योग कृते उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र फतेहपुर प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि लखनऊ में अगले वर्ष माह फरवरी 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन प्रस्तावित है । जिसमें फतेहपुर जनपद को 500 करोड़ के निवेश का लक्ष्य प्रदान किया गया है । इन्वेस्टर समिट से पहले माइ दिसम्बर 2022 में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विदेशों में जाकर निवेशकों को प्रदेश में आमंत्रित करने को रोड शो करेंगे । प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट में आठ-नौ देशों में पार्टनर कंट्री के रूप में उत्तर प्रदेश को सहमति दी है । इन्वेस्टर समिट में एमएसएमई क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने हेतु नयी एमएसएमई नीति एवं टेक्सटाइल नीति का प्रख्यापन किया जा चुका है ।
एमएसएमई नीति 2022 में नयी इकाईयों हेतु पूँजी उपादान, विस्तारीकरण/विविधिकरण ईकाइयों हेतु पूँजी उपादान के अतिरिक्त निजी क्षेत्र में नये एमएसएमई पार्कों/फ्लैटेड फैक्ट्रीज को भी इन्सेंटिव प्रदान किये जाने की व्यवस्था है । साथ ही स्टाम्प ड्यूटी में 100 प्रतिशत व बिजली में छूट के साथ निवेशकों को उनकी माँग के अनुसार ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायगी ।
पूर्व में संचालित विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों यथा पीएमई जीपी,एमवाईएसवाई,ओडीओपी,विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम से भी नये उद्यमियों को प्रेरित कर निवेश के प्रस्ताव प्राप्त किये जायेंगे ।
प्रदेश में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है । नीतियों को सरलीकृत किया गया है । समिट में एमओयू (अनुबन्ध) होने के बाद संबंधित निवेशकों को उनकी मॉग के अनुसार ऋण में भी सहयोग दिलाया जायेगा । जिले को एक आर्कषक निवेश गन्तव्य के रूप में विकसित किया जायेगा ।जिससे कि अधिक से अधिक पूंजी निवेश जिलें में हो सके एवं रोजगार की नई सम्भावनाएं सृजित हो सके ।