
कानपुर । कानपुर नगर तिलसहरी गांव में जूनियर विद्यालय में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत निपुण भारत मिशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में डीबीटी को लेकर कस्बे में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिभावकों को बालिकाओं को शिक्षित करने का आव्हान किया । कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी मधुलिका बाजपेयी ने किया ।
कार्यक्रम के अंतर्गत निपुण भारत के उद्देश्य,लक्ष्य एवं डीबीटी में बच्चों के अभिभावकों के खातों में हस्तांतरित की गई 1200 रुपए की धनराशि के प्रति जागरूक किया ।
वही नोडल बालिका शिक्षा एसआरजी मीना मंच से अर्चना वर्मा ने कहा कि जब तक बालिकाओं को स्कूल नही भेजा जाएगा । तब तक समाज में असमानता की भावना बनी रहेगी । उन्होंने सभी अभिभावकों से अपनी बालिकाओं को स्कूल भेजने की अपील की ।
अर्चना वर्मा ने बताया कि सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग लखनऊ,उ0प्र0 द्वारा गठित नुक्कड़ नाटक (जन जागरुकता कार्यक्रम) टीम जो कि स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अन्तर्गत निपुण भारत मिशन के लिए बनाई गई है । जिसके द्वारा तिलसहरी गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया इस दौरान मनोज द्विवेदी ने आज के नुक्कड़ नाटक के सफल आयोजन के लिए टीम के सहयोग के लिए तिलसहरी ग्राम के ग्राम प्रधान,कम्पोजिट विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओं की टीम का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम मे मधुलिका बाजपेयी खण्ड शिक्षा अधिकारी सरसौल, अर्चना वर्मा सदस्य सहयोगी विभागीय टीम सदस्य अर्चना वर्मा,मनोज कुमार द्विवेदी प्रधानाध्यापक,सोमी दुबे नोडल शिक्षिका,लक्ष्मी सहायक अध्यापिका,जय श्री ग्राम प्रधान तिलसहरी सहित सैकड़ो महिलाएं व पुरुष एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे ।