
कानपुर । कानपुर नगर के सरसौल ब्लाक में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत प्रशिक्षण का समापन हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला मंत्री विनय मिश्र ने प्रशिक्षण में आए युवाओं का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि सरकार का प्रयास है कि हुनरमंद युवाओं को गांव में ही रोजगार मिल सके और अब यह संभव भी हो रहा है ।
जिला समन्यवक वीरेंद्र शुक्ल ने बताया कि गुरुवार को सरसौल ब्लाक के सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत राजमिस्त्री का प्रशिक्षण संचालित था । यह भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर ग्राम पंचायत में पानी की टँकी का निर्माण किया जा रहा है और हर घर तक शुद्ध व साफ पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है । जिसके अंतर्गत तकनीकी विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ 12 नवंबर को किया था व आज इसका समापन हुआ । जिसमें प्लम्बर,पम्प आपरेटर,इलैक्ट्रिशियन,फिटर,मोटर मैकेनिक,राजमिस्त्री इस ट्रेड का प्रशिक्षण प्रशिक्षुकों को दिया गया ।
सरसौल ब्लॉक के 62 ग्राम पंचायत से 802 लोगों को प्रमाण पत्र व बैग किट देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनय मिश्र जिला मंत्री भाजपा, वीरेंद्र शुक्ल जिला समन्वयक,डॉ. राजेश त्रिपाठी,रामशंकर तिवारी ब्लाक कोऑर्डिनेटर,अजय सिंह ब्लाक कोऑर्डिनेटर, सोनम सिंह एडीओ समाज कल्याण,हरदीप सिंह एडीओ,विनय शुक्ल एडीओ,फूलसिंह साहू,प्रवेश बाजपेई सत्यार्थ विक्रम श्रीवास्तव,रानू शुक्ल,राहुल कुमार ग्राम प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे ।