
कानपुर । कानपुर नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के यूपीएसडीसी औद्योगिक इलाके में पेड़ से लटका युवक का शव मिला । शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया । क्षेत्रीय लोगों ने घटना की सूचना महाराजपुर पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेते हुए फोरेंसिक टीम को सूचना दी । मृतक युवक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के भिजवा दिया ।
वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को सूचना दी । जिसके बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए । वही मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है । मृतक के पिता राजकुमार ने कहा कि बेटे विनीत की हत्या कर फांसी में लटकाया गया ।
वही एसपी चकेरी रंजीत कुमार ने बताया कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के यूपीएसडीसी रुमा के पास एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर शव शिनाख्त विनीत पुत्र राजकुमार निवासी दीपपुर थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर (28) के रूप में हुई ।