
बिन्दकी/फतेहपुर । पं. सोहन लाल द्विवेदी पुस्तकालय में अगली 20 नवम्बर को श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुण्ड चित्रकूट द्वारा उद्योग प्रतिनिधि मंडल महिला नगर इकाई बिंदकी के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
यह जानकारी देते हुए महिला नगर इकाई की स्वाती ओमर, किरन सोनी व सुनीता श्रीवास्तव ने बताया कि 20 नवम्बर को आयोजित होने वाले निशुल्क नेत्र शिविर में आपरेशन, चश्मा व दवाएं निशुल्क वितरित की जाएगी ।