
फतेहपुर । मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में 4 लोग घायल हो गए । दोनों मारपीट की घटना में घायल सभी लोग पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने सभी का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में कराया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को दिन में करीब 3:00 बजे मामूली कहासुनी में कोतवाली क्षेत्र के पुरवा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई । जिसमें एक ओर से उबेश खान उम्र 18 वर्ष पुत्र सुलेमान खान तथा दूसरे पक्ष से कैफ उम्र 22 वर्ष पुत्र मोहम्मद असलम उर्फ पप्पू घायल हो गए । मारपीट की घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । दोनों पक्षों के लोग पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने घायल दोनों युवक का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया और छानबीन शुरू कर दी ।
आज शुक्रवार की शाम करीब 4:00 बजे नगर के मोहल्ला मीरखपुर में पुआल उठाने की विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें एक ओर से सुरेश उम्र 50 वर्ष तथा दूसरे ओर से मुकेश उम्र 28 वर्ष घायल हो गए ।
मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंचे । पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।