
फतेहपुर । राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी अपने तहसील में लंबित राजस्व वादों का निस्तारण ससमय कराये । उपजिलाधिकारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार के कोर्ट में लंबित वादों की सूची बनाकर अवगत कराये और समय से निस्तारण भी कराये। घरौनी संम्बंधी प्रक्रिया के प्रगति में तेजी लाये । उपजिलाधिकारी अपने तहसील में रोस्टर बनाकर सप्ताहवार बैठक करें । बैठक का एजेंडा बिन्दु तथा उसकी कार्यवृत्ति मेरे (जिलाधिकारी) समक्ष प्रस्तुत की जाय । उपजिलाधिकारी अपने तहसील अंतर्गत आने वाले गौशालाओं के लिए पशुचर/गौचर भूमि का चिन्हांकन करते हुए चारे की बुवाई कराये । साथ ही पशुचर/गौचर भूमि का बोर्ड भी लगाए ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक,अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) श्री धीरेन्द्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर श्री अवधेश कुमार निगम, बिन्दकी श्रीमती अंजू वर्मा,खागा श्री मनीष कुमार,तहसीलदार बिन्दकी,सदर सहित सम्बंधित उपस्थित रहे ।