
बिन्दकी/फतेहपुर,20 नवम्बर । मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और न्यायालय पेश किया गया । पुलिस के अनुसार गैंगस्टर एक्ट का वांछित युवक शातिर अपराधी है ।
आज रविवार की सुबह करीब 6:00 बजे मुखबिर की सटीक सूचना पर बिंदकी कोतवाली के उपनिरीक्षक केसरी सिंह ने हमराही सिपाहियों के साथ गैंगस्टर एक्ट के वांछित शंकर उम्र 24 वर्ष पुत्र राम राज सोनकर निवासी कोरसम थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया ।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट का वंचित युवक शंकर शातिर अपराधी है और अनेक अपराधिक घटनाओं में सम्मिलित रहा है । जिसकी पुलिस को तलाश थी ।
मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस बल ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।