
– शिविर में 125 मरीजों ने कराया नेत्र परीक्षण,35 मोतिया बिंद के मरीजों का होगा नि:शुल्क आपरेशन ।
– आंख मानव का सबसे महत्वपूर्ण अंग- राजा भैया ।
बिन्दकी/फतेहपुर,20 नवम्बर । नेत्र मनुष्य का सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील अंग है । इसे सुरक्षित रखना जीवन के लिए आवश्यक ही नहीं परमावश्यक है ।
यह बात नि:शुल्क नेत्र शिविर का शुभारंभ करते हुए शिविर के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय दोसर वैश्य समिति के राष्ट्रीय मंत्री डॉक्टर राजेश गुप्ता उर्फ राजा भैया ने कही ।
बिंदकी नगर के रामलीला मैदान के समीप स्थित राष्ट्रकवि पंडित सोहनलाल द्विवेदी पुस्तकालय परिसर में सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर का शुभारंभ करते हुए राजा भैया ने कहा कि समाज सेवियों द्वारा समय-समय पर निशुल्क नेत्र शिविर लगाए जाते हैं । खासकर सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट द्वारा लंबे समय से लोगों को निशुल्क सेवाएं दी जा रही है । इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है ।
नि:शुल्क नेत्र शिविर में कुल 125 लोगों की आंखों की जांच हुई । जिसमें 35 मरीज मोतियाबिंद के डायग्नोस किए गए । शिविर में डॉ० अनिल डेनियल ने बताया कि जो मरीज मोतियाबिंद के निकले हैं । उन्हें ऑपरेशन के लिए नि:शुल्क खर्चे में चित्रकूट ले जाया जाएगा ।
जहां सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में ऑपरेशन होगा ।
इस मौके पर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष लक्ष्मी चंद उर्फ मोना ओमर,महिला इकाई की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर, सुनीता श्रीवास्तव,ममता,रेखा देवी,दीपिका गुप्ता,मीनू देवी, दीपाली गुप्ता,सीमा गुप्ता,सुमन गुप्ता,समाजसेवी राम गोपाल गुप्ता,व्यापारी नेता अन्नू गुप्ता,बृजेंद्र गुप्ता उर्फ अज्जू,डॉ० अनिल डेनियल,डॉक्टर प्रिंसी डेनियल,आलोक शुक्ला,अनुज त्रिपाठी व रोहित मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।