
कानपुर,20 नवम्बर । कानपुर नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का खनन धड़ल्ले से कराया जा रहा है । जिसकी शिकायत लगातार जिलाधिकारी व खनिज विभाग को मिल रही थी । शनिवार की देर रात खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापा मार कर अवैध रूप से चल रहे डंपर व जेसीबी सीज किए । डंपर की जांच करते हुए संबंधित धाराओं के तहत तुरंत जब्त कर लिया गया । खनिज विभाग और पुलिस के छापामारी के दौरान खनन माफियाओं पर हड़कंप मच गया ।
महाराजपुर एसएचओ सतीश राठौर ने बताया कि शनिवार की रात महाराजपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे मिट्टी खनन में खनिज विभाग की टीम व महाराजपुर पुलिस की संयुक्त टीम के छापेमारी के दौरान मौके से चार डंपर और दो जेसीबी जब्त कर लिया । वहीं खनन माफिया और डंपर चालक व जेसीबी चालक मौके से फरार हो गए ।