
फतेहपुर,21 नवम्बर । बकेवर थाना की मुसाफा चौकी के ग्राम बेंता ग्राम प्रधान सुशील कुमार पुत्र गया प्रसाद के घर से गत रात्रि चोर सात बकरी व आठ बकरे चुरा ले गए ।
पशुपालक प्रधान सुशील कुमार ने दी गई तहरीर में बताया कि उनके निवास के समीप दूसरे घर में बकरियां बांधते थे । उनकी मां बकरियों की निगरानी के लिए रात में रूकती थी । परंतु विगत रात मां का स्वास्थ्य खराब होने के कारण घर पर ही थी । सुबह जब सुशील कुमार अपने दूसरे घर में गए तो देखा कि वहां से 15 बकरे-बकरियां गायब है । खोजबीन के बाद उन्होंने मुसाफा चौकी में जाकर तहरीर दी है ।
बकरी चोरी के बारें में मुसाफा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार यादव ने बताया कि तहरीर मिली है ।
जांच की जा रही है ।