
फतेहपुर,21 नवम्बर । बकेवर कस्बा में बीते दिन शनिवार को एक ड़ेंगू का धनात्मक मरीज़ मिलने के बाद आज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग देवमई की टीम हरकत में आई और एक शिविर लगाकर डेंगू पीड़ित के परिवारजनों व पड़ोसी लोगों के खून के नमूने लिए । मालूम हो कि समाचार पत्र ने गंदगी के चलते संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका जताई थी । जिसे स्वस्थ्य विभाग ने गम्भीरता से नहीं लिया । जिससे कस्बा बकेवर में डेंगू का मरीज मिला तब स्वास्थ्य विभाग चेता और आज टीम ने शिविर लगाया ।
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवमई ने एक टीम को भेजकर शिविर लगा कर रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया व दवाइयां वितरित की । डेंगू की पुष्टिहोने ग्रामीणों के बाद देवमई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी से गांव में स्वास्थ्य शिविर लगवाने की मांग की थी ।
स्वास्थ्य विभाग ने तब कहीं इस मामले को गम्भीरता से लिया और एक टीम बनाकर कस्बे में जांच के लिए शिविर लगाने के लिए भेजा । जहाँ टीम द्वारा डेंगू,टाइफाइड और मलेरिया की जांच के लिए नमूने लिए। शिविर में टीम ने 13 लोगों के खून के नमूने लिये । कुछ मरीज वायरल बुखार और खांसी से ग्रसित मिले जिनका उपचार किया गया ।
जांच करने आई टीम मे प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० जेपी वर्मा,राम जी,प्रशान्त,श्री नारायण,अमित,आरती,शैलेंद्र सहित लैब टेक्नीशियन पंकज आदि शामिल रहे ।