
फतेहपुर,21 नवम्बर । देवमई विकास खंड के ग्राम मिराई निवासी हीरा लाल ने औंग पुलिस पर जबरिया दूसरे पक्ष को जमीन पर कब्जा करवाने का आरोप लगाते हुए पुलिस की एक पक्षीय कार्यवाही पर रोक लगाने की पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह से मांग की है ।
हीरा लाल का कहना है कि मृतक बंटवारा का वाद न्यायालय में विचाराधीन है । बहस पर वाद है और अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है । इसके बावजूद पुलिस जबरिया राकेश सिंह को कब्जा करवा रही है । जब तक न्यायालय फैसला नहीं आता है । तब तक जबरिया कब्जा कराना सरासर न्यायालय की अवमानना है ।