
फतेहपुर,21 नवम्बर । नेहरू युवा केन्द्र फतेहपुर (युवा कार्यक्रम एवम् खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तवावधान में नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत गेस्ट हाउस आबूनगर फतेहपुर में 19 से 25 तक चलने वाले आशीर्वाद कौमी एकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि श्री जय प्रकाश वाइस चांसलर, श्री निताई दास सीनियर एडवोकेट, श्री एस एन सहाय रिटायर चीफ जरनल लॉ स्टेट बैंक,नेयुके फतेहपुर एपीए सुशील कुमार बाजपेयी,जिला परियोजना अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, डिब रुगढ़ यूनिवर्सिटी के उप कुलपति श्री जे पी वर्मा जी उपस्थित रहे ।
कार्यालय प्रभारी श्वेता साहू ने मंच का संचालन करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया और भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित इंद्रा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला । जिला परियोजना अधिकारी जी ने सभी को कौमी एकता के बारे में बताया ।
राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक शिवकांत जी ने कहा मैं हमेशा समाज के हित के लिए कार्य करता हूं और आगे भी करता रहूंगा ।राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राहुल जी ने कहा कि मुझे धर्म जाति पाती से ज्यादा अपना देश प्यारा है ।
हमे हिंदुस्तान को शक्तिशाली राष्ट्र बनाना है । ये तभी संभव है । जब हम सब मिलकर कार्य करेंगे ।
कार्यक्रम में प्रकीर्ति सिन्हा जो एक आई टी कंपनी की हेड, दिलीप पाल,शैलेन्द्र सिंह,रूचि देवी,गरिमा सिंह,आकाश दीप, हर्षित त्यागी रामू,रामप्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे ।