
फतेहपुर,21 नवम्बर । बकेवर थाना की देवमई पुलिस चौकी क्षेत्र के एसएस मेमोरियल स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी । तेज टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई में प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक बाइक में चालक बड़काऊ 45 वर्ष पुत्र रामप्रसाद निवासी अकबरखेड़ा औंग, शिव नंद 50 वर्ष पुत्र धनीराम निवासी अकबरखेड़ा औंग,पृथ्वी पुत्र राजाराम निवासी औंग बाइक में औंग से देवमई आ रहे थे । तभी एसएस मेमोरियल स्कूल के सामने देवमई की तरफ से आ रही वैन ने टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई ले जाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया ।