
फतेहपुर । किसानों को बाजार रेट से कम 20 से 25 प्रतिशत कम में कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे ।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने अवगत कराया है कि कृषि विभाग में संचालित सब मिशन ऑन एग्री कल्चरल मैकेनाइजेशन एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंन्ट ऑफ काप रेजिड्यू योजनान्तर्गत एफ०पी०ओ० सहकारी समितियों,पंचायतों के द्वारा स्थापित फार्म मशीनरी बैंकों से लघु एवं सीमान्त कृषकों को बाजार में यंत्र के किराये की प्रचलित दरों से 20 से 25 प्रतिशत से कम दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के निर्देश निर्गत किये गये हैं ।
योजनान्तर्गत एफ०पी०ओ०,सहकारी समितियों,पंचायतों द्वारा फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना एवं व्यक्तिगत लाभार्थियों द्वारा कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की जाती है । इसका उद्देश्य है कि जो गरीब कृषक यंत्र क्रय करने में असमर्थ हैं । वहाँ कम किराये की दर पर यंत्रों को प्राप्त कर फसल प्रबन्धन का कार्य कर सकते हैं । जनपद फतेहपुर में व्यक्तिगत लाभार्थी एवं एफ०पी०ओ०,सहकारी समितियों,पंचायतो का यह दायित्व है कि बाजार में यंत्रों के किराये की प्रचलित दरों से 20 से 25 प्रतिशत से कम दर पर कृषि यंत्रों को जनपद के लघु एवं सीमांत कृषकों को उपलब्ध कराना होगा ।
उपरोक्त के संदर्भ में निर्देशित किया जाता है कि प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंन्ट ऑफ काप रेजिड्यू एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत फसल प्रबन्धन हेतु उपयोगी विभिन्न कृषि यंत्रों के प्रचलित बाजार किराये की दरो से 20 से 25 प्रतिशत कम दर पर व्यक्तिगत लाभार्थी,एफ०पी०ओ०,सहकारी समितियों एवं पंचायतो द्वारा यंत्र न्यूनतम किराये पर जनपद के लघु एवं सीमान्त कृषकों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराने हेतु यंत्रवार दरों का निर्धारण किया गया है ।
पेडी स्ट्राचॉपर (यंत्र) बाजार में प्रचलित कृषि यंत्रों के किराये की दर (ट्रैक्टर सहित) रु० 1000 प्रति घंटा,फार्म मशीनरी बैंक एवं कस्टम हायरिंग सेंटर द्वारा उपलब्ध कराये जाने हेतु यंत्रवार दरों का निर्धारण (ट्रैक्टर सहित) रु0 750 प्रति घंटा एवं ट्रैक्टर रहित रु0 875 प्रति दिन ।
रिर्वसुबल एम. बी. प्लाऊ (यंत्र)बाजार में प्रचलित कृषि यंत्रों के किराये की दर (ट्रैक्टर सहित) रु0 900 प्रति घंटा,फार्म मशीनरी बैंक एवं कस्टम हायरिंग सेंटर द्वारा उपलब्ध कराये जाने हेतु यंत्रवार दरों का निर्धारण (ट्रैक्टर सहित) रु0 675 प्रति घंटा एवं ट्रैक्टर रहित रु0 750 प्रति दिन ।
जीरो टिल सीडकम फर्टिड्रिल(यंत्र)बाजार में प्रचलित कृषि यंत्रों के किराये की दर (ट्रैक्टर सहित) रु0 700 प्रति घंटा,फार्म मशीनरी बैंक एवं कस्टम हायरिंग सेंटर द्वारा उपलब्ध कराये जाने हेतु यंत्रवार दरों का निर्धारण (ट्रैक्टर सहित) रु0 525 प्रति घंटा एवं ट्रैक्टर रहित रु0 620 प्रति दिन ।
सुपर सीडर (यंत्र) बाजार में प्रचलित कृषि यंत्रों के किराये की दर (ट्रैक्टर सहित) रु0 1200 प्रति घंटा,फार्म मशीनरी बैंक एवं कस्टम हायरिंग सेंटर द्वारा उपलब्ध कराये जाने हेतु यंत्रवार दरों का निर्धारण (ट्रैक्टर सहित) रु0 900 प्रति घंटा एवं ट्रैक्टर रहित रु0 1100 प्रति दिन ।
रोटावेटर (यंत्र) बाजार में प्रचलित कृषि यंत्रों के किराये की दर (ट्रैक्टर सहित) रु0 1000 प्रति घंटा,फार्म मशीनरी बैंक एवं कस्टम हायरिंग सेंटर द्वारा उपलब्ध कराये जाने हेतु यंत्रवार दरों का निर्धारण (ट्रैक्टर सहित) रु0 750 प्रति घंटा एवं ट्रैक्टर रहित रु0 875 प्रति दिन ।
लेजर लैण्ड लेवलर (यंत्र) बाजार में प्रचलित कृषि यंत्रों के किराये की दर (ट्रैक्टर सहित) रु० 1000 प्रति घंटा,फार्म मशीनरी बैंक एवं कस्टम हायरिंग सेंटर द्वारा उपलब्ध कराये जाने हेतु यंत्रवार दरों का निर्धारण (ट्रैक्टर सहित) रु० 750 प्रति घंटा एवं ट्रैक्टर रहित रु0 875 प्रति दिन ।
रोटरी स्लेशर (यंत्र)बाजार में प्रचलित कृषि यंत्रों के किराये की दर (ट्रैक्टर सहित) रु0 600 प्रति घंटा,फार्म मशीनरी बैंक एवं कस्टम हायरिंग सेंटर द्वारा उपलब्ध कराये जाने हेतु यंत्रवार दरों का निर्धारण (ट्रैक्टर सहित) रु0 400 प्रति घंटा एवं ट्रैक्टर रहित रु0 500 प्रति दिन ।
क्रॉप रीपर (यंत्र) बाजार में प्रचलित कृषि यंत्रों के किराये की दर (ट्रैक्टर सहित) रु0 1000 प्रति बीघा,फार्म मशीनरी बैंक एवं कस्टम हायरिंग सेंटर द्वारा उपलब्ध कराये जाने हेतु यंत्रवार दरों का निर्धारण (ट्रैक्टर सहित) रु0 750 प्रति बीघा एवं ट्रैक्टर रहित रु0 875 प्रति दिन ।
उन्होंने निर्देशित किया है कि व्यक्तिगत लाभार्थी,एफ०पी०ओ० ,सहकारी समितियाँ एवं पंचायतें जनपद के लघु एवं सीमान्त कृषकों को उपरोक्त विवरण के अनुसार निर्धारित दरों पर यंत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।