
फतेहपुर । ठंड के मौसम में तहसील गेट खागा के सामने लगने वाली गर्म कपड़ों की सेल “लुधियाना सेल” का उद्घाटन व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने किया ।
इस अवसर पर सेल के प्रोपराइटर विष्णु शुक्ल व नारायण शुक्ल ने बताया कि इस सेल में बच्चों,महिलाओं,वा बुजुर्गों के लिए एक से बढ़कर गर्म कपड़े बाजार से कम मूल्य पर उपलब्ध रहेगें ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विश्वजीत पाठक,रामचरण झंडे वाले,रामबरन सिंह,मंसूर आलम,हाफिज जी सहित अन्य लोग मौजूद रहें ।