
फतेहपुर । संगठन का लगातार विस्तार करते उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने बकेवर व्यापार मण्डल का गठन किया है ।
पुनः अध्यक्ष पद पर सुरेश दीक्षित महामंत्री पद पर दिनेश कुमार तिवारी कोषाध्यक्ष सर्वेश कुमार प्रवक्ता शकील अहमद उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार साहू,अच्छेलाल गुप्ता,इसराइल सिद्दीकी,मंत्री पंकज कुशवाहा,संजय कुमार,संगठन मंत्री राजेश अवस्थी,रामशरण गुप्ता,मोइन अहमद,जगदीश गुप्ता,सूरज पाण्डेय,हरीश कुमार को पुष्पहार पहनाकर मनोनीत करते बकेवर व्यापार मण्डल की कमान सौपी ।
15 सदस्यीय टीम को शुभकामनाएं देते संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा आन लाइन व्यापार व्यापारियों के व्यापार की कमर तोड़ रहा है । आवंटित सरकार को अनेक पीड़ा ज्ञापन के माध्यम से देने के बाद भी कोई कारगर कदम नही उठाये गए । जिसमे हम सभी व्यापारियों की एकजुटता व विरोध प्रदर्शन ही निर्धन व्यापारियों के व्यापार को बचाने हेतु कदम उठायेगी ।
नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश दीछित ने टीम के साथ व्यापारी हित मे कार्य करने की शपथ लेते कहा संगठन के कार्यालय का नवीनीकरण किया जाएगा ।
समस्या सुझाव शिकायत पेटिका आवंटित होगी व सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य व्यापारियों को प्रमाणपत्र व एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा महामंत्री चन्द्र प्रकाश गुप्ता नगर अध्यक्ष मनोज साहू विश्वास राज शिवम गुप्ता सहित स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे ।