
फतेहपुर : जहानाबाद कस्बा क्षेत्र के इलाकों में आज अचानक सोमवार की रात्रि एवं मंगलवार की प्रातः अचानक मौसम के बदले मिजाज ने घने बादलों से आसमान को ढक दिया ।
तेज गति की हवाओ के साथ फुवारों जैसी बरसात शुरू हुई, फिर धीरे धीरे बारिश की बूंदे बड़ी हुई और दोपहर तक रुक रुक कर बारिश होने से मार्ग कीचड़ रहित हो गई है जिससे क्षेत्र की नालियां कचरों से भरी होने से बज बजाते हुए गंदा पानी मार्ग में बहने लगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में गंदे पानी के भरने से सिल्ट जमा हो गई ।
साथ-साथ मुख्य मार्गों के किनारे एकत्रित किए गए घूर गड्ढे जमा करने से आवागमन में खासी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त सफाई कर्मी की हठधर्मिता व हिलावाली के चलते नियुक्त सफाई कर्मी स्वयं सफाई नहीं करते हुए एक मजदूर को रखकर ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई महीनों में एक बार ही कराने से गंदगी का अंबार भरा रहता है और शासन से प्रतिमाह विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से तन्हख्वाह उठाकर मौज करते हैं । ग्रामीणों द्वारा कहने पर जिम्मेवार सफाई कर्मी का कथन होता है कि सफाई कर तो रहे हैं क्या प्रतिदिन आपके यहां सफाई करेगें ?
जिम्मेवार अधिकारियों व कर्मचारियों की कुंभकर्णी नींद के चलते नियुक्त सफाई कर्मियों के हौसले बुलंद है जो हुई हल्की बारिश से प्रत्येक क्षेत्रों में इनके द्वारा किए गए सफाई कार्यों की पोल खोल रहा है ।
जहानाबाद आदर्श नगर पंचायत कहीं जाने वाले कस्बे के लालूगंज तिराहे से सांढ मोड़ तक इस हल्की बारिश से पूरा रोड गंदे कचरे व सिल्ट में व्याप्त है । जहां से बाइक व पैदल निकल रहे राहगीरों को बहुत ही मुश्किल व थोड़ी सी दूर की रास्ता बहुत दूर की दिखती है । अगर कहीं चूक हो गई तो सीधा कचरे में ही गिरकर सदनें से पानी की तलाश करते हुए लोगों को देखा गया । पिछली बार भी हुई बारिश से लोग गिर रहे थे । जहां राहगीरों सहित व्यापारियों की समस्या समाचार पत्र व टीवी चैनलों पर प्रकाशित होने से भी अभी तक इस मार्ग में सुधार नहीं हुआ । जिससे व्यापारियों सहित राहगीरों में रोष व्याप्त है ।
नगर पंचायत से सभासद महेश चौरसिया और नामित सभासद राजेश बाजपेई ने बताया कि लालू गंज तिराहे से सांढ मोड़ तक आज की हल्की बारिश से नालियों की जल निकासी जाम व बंद होने से इस मार्ग में हमेशा बारिश होने पर गंदा पानी भरने से सिल्ट जमा हो जाती है और सही मौसम की रात में यहां क्षेत्र से अवैध रूप से खनन करके मिट्टी भरी ट्रालिया अनगिनत निकलने से उनसे झरने वाली मिट्टी रोड में पर्त बना लेती है । जिससे यह पूरी मार्ग चिकनी और कचड़े से ग्रसित हैं । जिस कारण इस मुख्य मार्ग में दुकानदार व्यापारियों सहित राहगीरों में रोष व्याप्त है । जिस पर बहुत जल्दी ही सुनिश्चित मार्ग का निर्माण या मरम्मत होना बहुत ही जरूरी है ।