
कानपुर,27 नवम्बर । जिला तीरंदाज़ी संघ के महासचिव राजा भरत अवस्थी ने पं. विश्वम्भर नाथ इंटर कालेज रतन लाल नगर में यूथ आर्चरी एकेडेमी के निःशुल्क तीरंदाज़ी कैम्प का शुभारंभ तीर चला कर किया । कालेज के प्रबन्धक विनय शुक्ला ने बताया कि तीरंदाज़ी को बढ़ावा देने के लिए हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा । एन आई एस कोच संदीप कुमार ने बताया कि इस निःशुल्क तीरंदाज़ी कैम्प में अंडर-9,14,18 व सभी तीरंदाजों को रिकर्व,इण्डियन राउण्ड व कम्पाउण्ड वर्ग के खेल का प्रशिक्षण 15 दिन दिया जाएगा ।
इस निःशुल्क तीरंदाज़ी कैम्प में राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट अपूर्व वशिष्ठ ने बताया कि तीरंदाज़ी एक अच्छा खेल है । जिसमें उस तीरंदाज़ का चयन मेरिट के आधार पर किया जाता है । कई अभिभावकों ने बताया कि जिला तीरंदाज़ी संघ के कोच संदीप कुमार के द्वारा निःशुल्क तीरंदाज़ी प्रशिक्षण कैम्प में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की ।